नयी दिल्ली 12 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रविवार को यहां पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आईपी एक्सेंशन स्थित नेहरु कैम्प झुग्गी बस्ती में पहुंचे और यहां के लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा बेहतर जिंदगी के लिए भाजपा को वोट देने की गुजारिश की।
श्री सचदेवा यहां के बच्चों और निवासियों के साथ अपना जन्मदिन बनाया और केक काटा। इस दौरान उन्होंने झुग्गी बस्तियों की बदहाली के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल केवल लोगों को भड़का सकते हैं, उनका जीवन सुधार नहीं सकते है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर बेघर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर मिलेगा।