नयी दिल्ली 16 अप्रैल (कड़वा सत्य) गृह , वित्त और कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय वाले भवन नॉर्थ ब्लॉक के एक कमरे में मंगलवार को यहां मामूली आग लग गई हालांकि, समय रहते इस पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।
गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सुबह लगभग सवा नौ बजे नॉर्थ ब्लॉक के कमरा नंबर 209 में मामूली आग लग गई। इस कमरे में कार्मिक मंत्रालय का अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रभाग स्थित है। आग लगने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ । शुरुआती जांच में आग लगने का कारण इस कमरे में लगे विद्युत उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और दिल्ली अग्नि शमन सेवा के संयुक्त प्रयासों से 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।