नयी दिल्ली, 22 अगस्त (कड़वा सत्य) नोकिया ने आर्टेमिस तीसरे चंद्र मिशन के लिए उपयोग किए जाने वाले अगली पीढ़ी के स्पेससूट में उन्नत 4जी/एलटीई संचार क्षमताओं को एकीकृत करने के लिए एक्सिओम स्पेस के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नोकिया और एक्सिओम स्पेस एक्सिओम एक्स्ट्रावेहिकुलर मोबिलिटी यूनिट में हाई-स्पीड सेलुलर-नेटवर्क क्षमताओं को शामिल करेंगे, जो चंद्रमा पर कई किलोमीटर तक एचडी वीडियो, टेलीमेट्री डेटा और वॉयस ट्रांसमिशन का समर्थन करेंगे। यह उन्नति आर्टेमिस तीसरा के चालक दल के सदस्यों को वास्तविक समय के वीडियो को कैप्चर करने और चंद्रमा की सतह का पता लगाने के दौरान पृथ्वी पर मिशन नियंत्रकों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाएगी।