ढाका, 06 अगस्त (कड़वा सत्य) नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस बंगलादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
बंगलादेश के राष्ट्रपति के कार्यालय बंगभवन से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति यह जानकारी दी गयी है।
विद्यार्थियों के खिलाफ भेदभाव आंदोलन के आयोजकों और राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चा के लिए हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बंगलादेशी अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बैठक में तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख भी शामिल थे।
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और उनके और देश से पलायन करने के बाद यहां उथल-पुथल मची हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने से दंगों और भीड़ की हिंसा के कारण देश भर में कम से कम 400 लोग मारे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकारी सिविल सेवा में कोटा (आरक्ष) प्रणाली में सुधार की विद्यार्थियों की मांग के कारण तीन सप्ताह तक चले दंगों के बाद सुश्री हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इससे पहले सरकार ने विद्यार्थियों की मांगों के जवाब में 23 जुलाई को कोटा प्रणाली में सुधार के लिए एक परिपत्र जारी किया था। इसके बावजूद हिंसा प्रदर्शन जारी रहे।
प्रदर्शनकारियों ने तीन अगस्त को सुश्री हसीना और उनके मंत्रिमंडल के इस्तीफ़े की मांग की और उनकी सरकार को इन मौतों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया। इसके बाद तीन दिन में ही सरकार गिर गई।
उल्लेखनीय है कि 2009 में सत्ता संभालने के बाद से सुश्री हसीना लगातार चौथी बार सत्ता में थीं और कुल मिलाकर यह उनका पाँचवाँ कार्यकाल था।
संतोष
कड़वा सत्य