नयी दिल्ली 07 सितंबर (कड़वा सत्य) नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स में की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में त्वरित उपभोग, इस वर्ष अगस्त के दूसरे पखवाड़े में त्यौहारी छुट्टियों के चलते देश के नौकरी बाजार में पिछले साल इसी माह की तुलना में हल्की नरमी दिखी।
सूचकांक में नरमी के बावजूद एआई, त्वरित उपभोक्ता सामग्री कारोबार (एफएमसीजी) और फार्मा तथा गैस/ बिजली जैसे क्षेत्रों में भर्तियों का रुझान मजबूत बनान हुआ है । नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स अगस्त 2024 पिछले साल इसी माह की तुलना में तीन फीसदी की गिरावट के साथ 2576 अंक पर रहा।