नयी दिल्ली, 21 सितंबर(कड़वा सत्य) नौसेना के शीर्ष कमांडरों के चार दिन के सम्मेलन का दूसरा संस्करण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।
नौसेना के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि नौसेना भवन में आयोजित इस छमाही सम्मेलन में समकालीन सुरक्षा परिप्रेक्ष्यों एवं नौसेना की युद्धक क्षमता को और बढ़ाने तथा अन्य सशस्त्र सेनाओं के साथ सैन्य क्रिया-कलापों में तालमेल बिठाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण विचार-विमर्श पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस सम्मेलन का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की भू-रणनीतिक स्थिति का प्रमुख मुद्दों एवं बिंदुओं के साथ गहन अध्ययन करना है।इसका उद्देश्य नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के माध्यम से हिंद महासागर क्षेत्र में प्राथमिक प्रतिक्रियाकर्ता एवं पसंदीदा सुरक्षा भागीदार के रूप में भारत की स्थिति को तथा सशक्त बनाने के लिए भविष्य का रोडमैप तैयार करना तथा आत्मनिर्भरता के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के प्रति अपनी दृढ़ वचनबद्धता एवं योगदान को प्रदर्शित करना था।