नयी दिल्ली, 09 मार्च (कड़वा सत्य) नौसेना के शीर्ष कमांडरों ने वार्षिक सम्मेलन के पहले चरण में चार दिन तक संचालन, मौजूदा स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के साथ-साथ सैन्य साजो- सामान, बुनियादी ढांचे , रसद और कार्मिक संबंधी गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की है।
नौसेना ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी करके कहा कि यह सम्मेलन पांच से आठ मार्च तक हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया। यह सम्मेलन एक संस्थागत मंच की तरह है, जो सैन्य-रणनीतिक स्तर के महत्वपूर्ण समुद्री सुरक्षा मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करता है। सम्मेलन का उद्घाटन सत्र विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर आयोजित किया गया और इसके आगे की गतिविधियां सात और आठ मार्च को हाइब्रिड प्रारूप में राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई।