बेंगलुरु 18 अक्टूबर (कड़वा सत्य) न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक सात विकेट पर 345 रन बना लिये और भारत की पहली पारी के उसकी बढ़त 299 रन की हो गई है।
आज यहां न्यूजीलैंड ने कल के अपने तीन विकेट पर 180 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने डेरन मिचेल (18) को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके जसप्रीत बुमराह ने टॉम ब्लंडल (5) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। ग्लेन फिल्पिस और मैट हैनरी को जडेजा ने आउट किया। इस दौरान रचिन रवींद्र ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक (104) बनाया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये। और टिम साउदी 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड 299 रन की बढ़त बना ली है। साउदी भी सातवें टेस्ट अर्धशतक से एक रन दूर हैं।