सिडनी 09 फरवरी (कड़वा सत्य) न्यूजीलैंड में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज माइकल नेसर की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
चयनकर्ता नेसर को न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में आदर्श गेंदबाज मानते हुए उनका टीम में चयन किया है। नेसर ने वर्ष 2021-22 सत्र में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले है। इस साल शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन गिरावट देखी गई और उन्होंने 50.33 की औसत से केवल नौ विकेट मिले।