ब्रिस्बेन 24 सितंबर (कड़वा सत्य) जॉर्जिया पलिमर (53) और एमेलिया केर (40) रनों की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया काे जीत के लिये 147 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां न्यूजीलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सूजी बेट्स और जॉर्जिया पलिमर की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिय 45 रन जोड़े। सातवें ओवर में जॉर्जिया वेयरहम ने सूजी बेट्स (19) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एमेलिया केर ने जॉर्जिया पलिमर के साथ पारी को संभाला और दूसर विकेट के लिये 73 रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में जॉर्जिया वेयरहम ने जॉर्जिया पलिमर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जॉर्जिया पलिमर ने 48 गेंदो में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में एश्ली गार्डनर ने एमेलिया केर को बोल्ड कर दिया। केर ने 36 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 40 रन बनाये। ऐनाबेल सदरलैंड ने 19वें ओवर में कप्तान सोफी डिवाइन (तीन) और ब्रूक हॉलिडे (दो) को आउटकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। 20वें ओवर में इसाबेला गेज (एक)रन बनाकर आउट हुई। मैडी ग्रीन (12) और हैन्ना रो (तीन) रन बनाकर नाबाद रही। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन का स्कोर बनाया।