बेंगलुरु 17 अक्टूबर (कड़वा सत्य) मैट हेनरी (पांच विकेट) और विलियम ओरूर्क (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद डेवन कॉन्वे (नाबाद 61) रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को शुुरु हुये मैच में भारत पर पहली पारी के आधार पर 36 रनों की बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में जहां शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया वहीं भोजनकाल के बाद दूसरा सत्र भी उसके नाम रहा। भारत के 46 रनों के जवाब में कप्तान टॉम लेथम और डेवन कॉन्वे ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़े। 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने टॉम लेथम (15) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। चायकाल तक न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में एक विकेट पर 82 रन बनाते हुए 36 रनों की बढ़त बना ली है। डेवन कॉन्वे (नाबाद 61) और विल यंग (नाबाद पांच) रन पर खेल रहे है।