तारुबा 17 जून (कड़वा सत्य) न्यूजीलैंड ने सोमवार को टी-20 विश्वकप के 39वें मुकाबले में टॉस जीतकर पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विलियमसन ने कहा, “अभी बारिश हो रही है। यह नया विकेट है। हाथ में गेंद होने पर पहले इसका फायदा उठाने की कोशिश करें। बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है, पिछले मैच में थोड़ा निराशाजनक रहा लेकिन थोड़ा सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि नीशम की जगह सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया हैं।”