शारजाह 12 अक्टूबर (कड़वा सत्य) सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर (53) के शानदार अर्द्वशतक एवं एमेलिया कर के नाबाद 34 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां खेले गए आईसीसी महिला विश्वकप के 15वें मैच श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका के 115 रनों के स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 118 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाजों सूजी बेट्स एवं जॉर्जिया प्लिमर ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। आठवें ओवर में ी निसांसला ने सूजी बेट्स (17) को बोल्ड आउट कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई।