नयी दिल्ली 17 अक्तूबर (कड़वा सत्य) न्यूजीलैंड ने हरित व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ समझौता किया है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ग्रीन प्रो और इको चॉइस न्यूजीलैंड ने यह साझेदारी बुधवार को नई दिल्ली के ली मेरिडियन में आयोजित सातवें वार्षिक ग्रीनप्रो शिखर सम्मेलन में की। इस बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। सीआईआई के इस सम्मेलन में सिंगापुर और जर्मनी सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम में बताया कि साल 2015 से अब तक ग्रीन प्रो ने करीब 480 निर्माता कंपनियों से भी ज्यादा के 9500 से अधिक उत्पादों को प्रमाणित किया है।