मस्कट 22 जनवरी (कड़वा सत्य) एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड से 2-3 से हार कर पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो गई है।
ओमान में रविवार को खेले गये क्वालीफायर टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से मिली हारने के साथ पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक 2024 में खेलने का सपना टूट गया। यह लगातार तीसरी बार है जब पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम ओलिंपिक से बाहर रहेगी। पाकिस्तान हॉकी टीम आखिरी बार 2012 लंदन ओलिंपिक में खेला था।