वाशिंगटन 01 अगस्त (कड़वा सत्य) अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि न्यूयार्क में टि्वन टावर पर 2001 में 11 सितंबर ( 9/11) के हमले का कथित रूप से मुख्य षडयंत्रकारी खालिद शेख मोहम्मद अधिकारियों के साथ बातचीत में अदालत में अपना अपराध स्वीकार करने पर सहमत हो गया है।
खालिद 2003 में पाकिस्तान में पकड़ा गया था और उसे तथा उसके साथ मिल कर साजिश रचने के आरोप का सामना करने वालों को अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए की एक गोपनीय जेल में रख कर उनसे पूछताछ की गयी थी।