नयी दिल्ली, 23 मई (कड़वा सत्य) न्यू इंडिया एश्योरेंस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 128 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 354 करोड़ रुपये होने की घोषणा की ।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक टाइटस फ्रांसिस ने कहा, “न्यू इंडिया एश्योरेंस” ने वर्ष के दौरान कई दावों के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद वित्त वर्ष 24 में उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। वर्ष के दौरान सकल लिखित प्रीमियम 8.3 प्रतिशत बढ़कर 41,996 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ 7 प्रतिशत बढ़कर 1,129 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने कहा, सॉल्वेंसी अनुपात 1.81 पर स्वस्थ रहा और कंपनी भारतीय सामान्य बीमा उद्योग में बाजार की अग्रणी बनी हुई है।