कोच्चि, 15 सितंबर (कड़वा सत्य) फिलिप मिर्जलजैक के 95वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत पंजाब एफसी (पीएफसी) ने रविवार को केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हरा कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीज़न की शानदार शुरुआत की।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन ने 86वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर विरोधी टीम को बढ़त दिला दी जबकि जीसस जिमेनेज ने इंजुरी टाइम से दो मिनट पहले स्कोर बराबर कर दिया, लेकिन फिलिप मिर्जलजैक ने इंजुरी टाइम में ही जीत का गोल ढूंढ लिया।