नयी दिल्ली, 10 जनवरी (कड़वा सत्य) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पंजाब को राष्ट्रीय राजमार्गों के जरिए विकास की राह पर अग्रसर करते हुए बुधवार को होशियारपुर में चार हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की 29 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
श्री गडकरी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के तहत फगवाड़ा तथा होशियारपुर बाईपास का निर्माण होगा जिससे दोनों शहरों के बीच 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलेंगे और एक घंटे की यात्रा महज आधा घंटे में पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से लुधियाना में जीटी रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को जोड़ने वालें 4-लेन लाडोवाल बाईपास के निर्माण से लुधियाना-फ़िरोज़पुर राजमार्ग से दिल्ली-जालंधर राजमार्ग का सीधा संपर्क स्थापित होगा।
श्री गडकरी ने बताया कि तलवंडी भाई से फ़िरोज़पुर खंड के 4-लेन और फ़िरोज़पुर बाईपास का निर्माण किया जा रहा है जिसके निर्माण से कनेक्टिविटी में बडा सुधार होगा। इन परियोजनाओं के निर्माणसे देश के राजमार्गों पर सुरक्षा एवं तेज गति से आवाजाही बढ़ेगी। परियोजना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक तीर्थ स्थलों और अंतर्राज्यीय कनेक्टिविटी में सीधी वृद्धि होगी।
अभिनव,आशा