चंडीगढ़, 30 मार्च (कड़वा सत्य) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को एलान किया कि लुधियाना-बरनाला राज्य राजमार्ग पर बने दो टोल प्लाजा को दो अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। श्री मान ने कहा कि रियायत अवधि खत्म होने के कारण लुधियाना में मुल्लांपुर के पास और मेहल कलां (बरनाला के पास) टोल प्लाजा दो अप्रैल को अपना परिचालन बंद कर देंगे।
उललेखनीय है कि लुधियाना जिले में स्थित दाखा-हलवारा-रायकोट-बरनाला स्टेट हाईवे 57.94 किलोमीटर लंबा है। पंजाब सरकार ने राजमार्ग को बेहतर बनाने के लिए 2007 में बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो (बीओटी) योजना को मंजूरी दी थी। इस परियोजना के लिए रोहन राजदीप टोलवेज लिमिटेड के साथ 17 सालों के लिए एक समझौता किया था। समझौते की शर्तों के अनुसार इस परियोजना के लिए रियायत अवधि अप्रैल दो 2024 को समाप्त हो रही है। इसलिए उस दिन से टोल प्लाजा रकबा (मुल्लांपुर जिला लुधियाना के पास) और टोल प्लाज़ा मेहल कलां (बरनाला के पास) अपना संचालन बंद कर देंगे। इसके बाद इस सड़क पर आम जनता से कोई टोल नहीं वसूला जाएगा और रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
श्री मान ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल और किसान आंदोलन का हवाला देते हुए अपने टोल संचालन का 448 दिनों का समय बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन पंजाब सरकार ने उस अनुरोध को खारिज कर दिया। इसलिए दोनों टोल प्लाजा अपना संचालन बंद कर देंगे और आम जनता से कोई टोल नहीं वसूलेंगे।
उन्होंने दोहराया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार लोगों की और आमजनता की सरकार है। हम यहां पूंजीपतियों को अनुचित लाभ देने के लिए नहीं हैं और टोल संचालन अवधि समाप्त होने के बाद किसी को भी आम जनता को लूटने की अनुमति नहीं देंगे।
विजय,
कड़वा सत्य