लखनऊ, 15 जून (कड़वा सत्य) रजनीश शुक्ला ने 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में दिव्यांगजन श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान लखनऊ के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
चौक स्थित जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र में उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, चाररजत व एक कांस्य पदक जीत लिए। मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने अब तक पांच स्वर्ण, छह रजत व दो कांस्य पदक अपने नाम कर लिए है।