नयी दिल्ली, 18 मार्च (कड़वा सत्य) पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को चुनाव में समान प्रतिभागिता और समान प्रतिस्पर्धा के अवसर दिलाने के लिये चुनाव आयोग से उन्हें स्थायी चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने की मांग की गयी है।
भारतीय जवान किसान पार्टी (बीजेकेपी) नाम के ऐसे एक दल ने आयोग को इस संबंध में निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 में मूलभूत परिवर्तन करने की अपील की है। ज्ञापन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की गयी है कि 1968 के आदेश में बदलाव कर सभी पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को स्थायी चुनाव चिह्न दिया जाये और चुनाव चिह्न देने के लिये मत-प्रतिशत का मानदंड न रखा जाये।