नयी दिल्ली 21 मार्च (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के चुनाव समिति पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि छात्र संघ चुनाव के प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान गुरुवार की सुबह चुनाव अभाविप की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र अजमीरा के साथ दुर्व्यवहार करना तथा भाषण देने से रोकने के कृत्य को पूरी तरह से पक्षपाती,असंवैधानिक एवं तानाशाही कृत्य है।
अभाविप ने आज यहां कहा कि परिषद इस कृत्य को एक स्वस्थ छात्र संघ चुनाव के लिए घातक मानते हुए इसकी कड़ी निंदा करती है।अभाविप चुनाव समिति पर अविश्वास जताते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए जेएनयूएसयू चुनाव समिति से बैलेट पेपर के छपने और प्रयोग करने की संख्या को सार्वजनिक करने की मांग करती है ।