पटना, 30 सितंबर (कड़वा सत्य ) हिंदी फिल्म लछमिनिया की विशेष स्क्रीनिंग आज की गई।
फिल्म लछमिनिया का निर्माण फिल्मेनिया फिल्म फैक्ट्री और नटरंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।
लछमिनिया की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि फ़िल्म लछमिनिया बिहार की जातिगत संरचना और समाज में व्याप्त असमानता पर गहरे सवाल उठाती है। उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह फिल्म बिहार की समृद्धि और संस्कारों को बढ़ाने वाली है, और इसकी कहानी समाज को जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकता के साथ आगे बढ़ने का संदेश देती है।
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, फ़िल्म लछमिनिया का निर्माण लखीसराय के अजिताभ तिवारी और निर्देशन लखीसराय के हीं रितेश एस कुमार ने किया है, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। फिल्म का उद्देश्य जातिगत भेदभाव को समाप्त कर एक समान समाज की स्थापना करना है, जो बिहार के विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने बिहार में कलाकारों और कला को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
निर्देशक रितेश एस कुमार ने फिल्म के सामाजिक संदेश पर जोर देते हुए कहा, बिहार के विकास के लिए समाज के हर वर्ग को एक साथ आना होगा। यह फिल्म समानता और सामाजिक विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है।
अभिनेत्री तन्नुश्री चटर्जी ने कहा की पहली बार आर्ट फिल्म करके बहुत मजा आया। फिल्म दशकों को सामाजिक गतिविधियों से रूबरू कराएगी।
अभिनेता सिंटू सिंह सागर ने कहा की रितेश सर ने जब फिल्म की कहानी सुनाई तो मुझे लगा की फिल्म की कहानी लोगों के दैनिक जीवन के आस पास से हीं गुजरती है। मुझे पूरी उम्मीद है की फिल्म लोगों को जरूर कनेक्ट करेगी।
निर्माता अजिताभ तिवारी ने कहा, हम चाहते हैं कि सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करे जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और इससे प्रेरणा लें।
कड़वा सत्य