नयी दिल्ली 18 जनवरी (कड़वा सत्य) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे।
दो दिवसीय सम्मेलन में ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधान निकायों का योगदान’ विषय पर परिचर्चा की जायेगी। इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश , बिहार के उपमुख्य मंत्रीद्वय सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा , संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्य विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव , विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव और उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव , राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।