नयी दिल्ली 23 अक्टूबर (कड़वा सत्य) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार सरदार पटेल के महान योगदान के सम्मान स्वरूप उनकी 150वीं जयंती को 2024 से 2026 तक दो वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी समारोह के रूप में मनाएगी।
श्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस फैसले की घोषणा करते हुए एक पोस्ट में कहा कि दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्रों में से एक भारत के लोकतंत्र की स्थापना के पीछे एक विज़नरी के रूप में सरदार पटेल की स्थायी विरासत और कश्मीर से लक्षद्वीप तक भारत के एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका अमिट है।