नयी दिल्ली, 20 फरवरी (कड़वा सत्य) नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) :एनयूजेआई: और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर संतु पान की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुये इसके विरोध में संघर्ष करने का एलान किया है।
पत्रकार संगठनों की तरफ से बुधवार को बंग भवन पर प्रदर्शन करने की घोषणा भी की गयी है। पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में जंतर-मंतर से हैली रोड स्थित बंग भवन तक मार्च किया जायेगा।