नयी दिल्ली, 28 सितंबर (कड़वा सत्य) विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा 30 सितंबर से 08 अक्टूबर तक मैक्सिको, ग्रेनेडा, बारबाडोस और एंटीगुआ और बारबुडा सहित चार देशों यात्रा पर जायेंगे।
विदेश राज्य मंत्री की यात्रा से भारत और लैटिन अमेरिका तथा कैरिबियन क्षेत्र के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक श्री मार्गेरिटा 30 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मैक्सिको की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। वह 01 अक्टूबर को मैक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में क्लाउडिया शिनबाम के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह 02-04 अक्टूबर तक ग्रेनेडा का दौरा करेंगे। जो मई 2018 के बाद से भारत की ओर से पहली मंत्री स्तरीय यात्रा होगी और देश की अब तक की दूसरी ऐसी यात्रा होगी।
मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि श्री मार्गेरिट की 04-06 अक्टूबर तक बारबाडोस की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय हितों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में विदेश राज्य मंत्री 06-08 अक्टूबर तक एंटीगुआ में रहेंगे। इस दौरान वह द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
चार देशों की अपनी यात्रा के दौरान विदेश राज्य मंत्री के कार्यक्रम में विदेश मंत्रियों के साथ बैठकें, प्रमुख राजनीतिक, व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं, आईटीईसी के पूर्व छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत और द्विपक्षीय परियोजना स्थलों का दौरा शामिल होगा।
भारत और लैटिन अमेरिका और कैरिबियन के बीच यह यात्रा आपसी संबंधों के प्रगाढ़ बनाने के लिए है। बयान में कहा गया है कि इससे राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती मिलने और वैश्विक दक्षिण में हमारे भागीदारों के साथ अधिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है।
अशोक
कड़वा सत्य