ईटानगर, 18 सितंबर (कड़वा सत्य) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की और खेलों को बढ़ावा देने तथा भागीदारी बढ़ाने के लिए क्षमता निर्माण, विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल करने और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
राजभवन की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री परनायक ने क्रिकेटर टेची डोरिया, भारोत्तोलक युकर सेबी, शटलर ला तलार, ताइक्वांडो मार्शल आर्टिस्ट रूपा ब्योर और पर्वतारोही कबाक यानो जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए राज्य के हर जिले में युवा प्रतिभाओं की खोज के लिए गहन प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।