अयोध्या, 30 मई (कड़वा सत्य) पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरुकता के लिये महाराष्ट्र के पांच युवक प्रचंड गर्मी की परवाह किये बगैर साइकिल चला कर की नगरी अयोध्या पहुंचे और श्री लला के चरणों में माथा टेक कर विश्व कल्याण की कामना की।
महाराष्ट्र के उदगीर जिले के निवासी विवेक होलसंबरे, बालाजी सहाडंकर, कुमार माने, विष्णु तैलंग व प्रवीण होलसंबरे ने कहा कि वह वाहनों और औद्योगिक इकाइयों से बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चितिंत हैं और ऐसे में उन्होने निर्णय लिया कि वे साइकिल चला कर जहरीले धुयें और नदियों में व्याप्त गंदगी से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे।
उन्होने कहा कि इसी मकसद के साथ उन्होने 16 मई को साइकिल से अयोध्या के लिये प्रस्थान किया और रास्ते में लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हुये अपनी यात्रा अनवरत जारी रखी।
विवेक ने कहा कि चार साइकिल यात्रियों के साथ किसी आकस्मिक पूर्तिकर बैकअप के लिये एक साथ चल रही थी। आध्यात्मिक थकान व अन्य कारण से साइकिल यात्री बदलाव लेते रहे। प्रतिदिन लगभग एक सौ दस से एक सौ बीस किलोमीटर साइकिल चलाकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश होते हुए 28 मई मंगलवार को वह अयोध्या कारसेवकपुरम् पहुंचे।
उन्होने कहा कि रोजमर्रा के कामों में साइकिल के प्रयोग को प्रोत्साहित करना जरूरी है। इससे न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण से भी निजात मिलती है। उन्होंने बताया कि 2019 से पूर्व वेसभी लोग पंजाब, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं और जल्द ही शेष रह गये पूर्वोत्तर राज्यों का भी भ्रमण कर संदेश देंगे। 13 दिनों में 12 पड़ाव वाली 1350 किलोमीटर की साइकिल यात्रा लला के चरणों में समाप्त कर यहां से काशी, प्रयागराज व चित्रकूट होते हुए घर वापसी करेंगे।
सं
कड़वा सत्य