नयी दिल्ली, 21 जुलाई (कड़वा सत्य) पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) से 149.50 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है।
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से अपने घरेलू और ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और सप्लाई चेन के जरिए पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए तैयार परिधानों की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सोर्सिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सपोर्ट का कारोबार करती है। इस क्यूआईपी में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स फंड, टाटा म्यूचुअल फंड और फ्रैंकलिन इंडिया म्यूचुअल फंड सहित तमाम निवेशकों ने निवेश किया है।