नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य) चीन के ग्वांग्झू में 21 अक्टूबर से शुरु होने वाली एशियन डाइविंग प्रतियोगिता में इंदौर की रहने वाली पलक शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी
पलक शर्मा के पीआरओ भूषण पटियाला ने बताया कि आठ साल की उम्र से डाइविंग को पैशन बना चुकी पलक शर्मा ने अपने 9 साल के इस सफर में अब तक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 पदक जीत चुकी हैं। जिनमें से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चार स्वर्ण, पांच रजत और एक कांस्य पदक सहित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 29 स्वर्ण , आठ रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। सन 2018 में मात्र 12 साल की उम्र में पलक शर्मा ने राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जितना शुरू कर दिया था। और उसके बाद से जो ये जितने का सिलसिला शुरू हुआ वो अब तक निर्बाध रूप से निरंतर जारी है ।