मुंबई, 17 अप्रैल (कड़वा सत्य) भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘आशीर्वाद मांगे पवनवां’ रिलीज हो गया है।
पवन सिंह काराकाट संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बीच पवन सिंह का नया गाना आशीर्वाद मांग पवनवां उनके ऑफिसियल चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह ने गाया है।गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह है, जबकि गीतकार दीपक सिंह हैं।
पवन सिंह ने कहा की यह गाना मैं काराक़ाट की जनता को समर्पित करना चाहता हूं।
कड़वा सत्य