नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत ने पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव और संघर्ष की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है और संबद्ध पक्षों को संयम बरतने और कूटनीति एवं संवाद के रास्ते पर आने का आह्वान किया।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा, “हम पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता पर इसके प्रभाव से बहुत चिंतित हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत तथा कूटनीति के रास्ते पर लौटने का अपना आह्वान दोहराते हैं।”