नयी दिल्ली, 20 फरवरी (कड़वा सत्य) देश में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में 26 फरवरी तक गरज-चमक और तूफान के साथ वर्षा होने और हिमपात के आसार हैं।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 24 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से क्षेत्र में 24 से 26 फरवरी तक हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात होने का अनुमान है।
इसके अलावा, 21 और 22 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश और हिमपात के आसार हैं। मौसम विभाग ने 20 और 21 फरवरी को केरल तथा रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम की चेतावनी दी है।
श्रद्धा, यामिनी