मुंबई, 04 जुलाई (कड़वा सत्य) नाइट फ्रैंक इंडिया की गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-जून 2024 में मुंबई, बेंगलुरु, एनसीआर सहित देश के आठ प्रमुख शहरों में 3.47 करोड़ वर्ग फुट के कार्यालय और व्यावसायिक जगहों का लेन-देन हुआ जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2023 की इसी अवधि में 2.61 करोड़ वर्ग फुट व्यावसायिक सम्पत्तियों के सौदे हुए थे।
नाइट फ्रैंक इंडिया की आज ही जारी आवासीय बाजार संबंधी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 की जनवरी-जून छमाही में भारत के इन शीर्ष आठ बाजारों में 1,73,241 आवासीय इकाइयां बेची गईं, जो वार्षिक आधार पर बाजार में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।