नयी दिल्ली 20 अगस्त (कड़वा सत्य) समोआ के बल्लेबाज डैरियस वीसे ने वनुआतु के खिलाफ टी-20 विश्वकप ईस्ट एशिया-पैसिफिक रीजन क्वालिफायर मुकाबले में अब तक के सभी रिकार्डो को ध्वस्त करते हुए एक ही ओवर में छह छक्के के साथ ही टीम के खाते में 39 रन जोड़े का अद्भुत कारनामा किया। इस ओवर में हुई तीन नो बॉलों के कारण यह टी-20 इतिहास में एक ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
यह कारनामा समोआ की पारी के 15वें ओवर में हुआ। नलिन निपिको ने जब इस ओवर की शुरुआत की तो वीसे ने उनकी पहली तीन गेंदों पर डीप मिड विकेट के ऊपर लगातार छक्के लगाये। इसके ठीक बाद निपिको ने फ्रंटफुट नो बॉल डाली और फ्री हिट पर वीसे ने लेग साइड में छक्का लगा दिया। हालांकि इसकी अगली गेंद खाली रही और गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स से टकरा गई। निपिको ने एक बार फिर ओवरस्टेप किया और अगली गेंद पर उन्होंने हाइट की नो बॉल डाल दी, जिसे वीसे ने फाइन लेग के ऊपर से पुल कर सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया। ओवर की अंतिम गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस थी जिसे वीसे ने स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया।