नयी दिल्ली 26 जुलाई (कड़वा सत्य) आयकर विभाग ने लोगों से आकंलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि पर होने वाली भीड़ से बचने की अपील करते हुये आज कहा कि अब तक पांच करोड़ रिटर्न दाखिल हो चुके हैं।
विभाग ने यहां एक्स पर यह अपील करते हुये कहा कि वह करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है क्योंकि उनकी मदद से ही अब तक पांच करोड़ रिटर्न दाखिल करने की उपलब्धि हासिल हो सकी है।
उसने कहा कि 26 जुलाई 2024 तक पांच करोड़ रिटर्न दाखिल किये गये हैं जबकि पिछले वर्ष 27 जुलाई तक यह उपलब्धि हासिल की गयी थी।
शेखर
कड़वा सत्य