नयी दिल्ली,21 सितंबर (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने पांच पी. यानी प्रवेश, पाठ्यक्रम, परिसर परीक्षा, परिणाम और परिसर के मुद्दे के साथ विद्यार्थियों के बीच जाने का फैसला किया है।
अभाविप ने शनिवार को यहां 27 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी कर दिया, जिसमें परिषद ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त माहौल प्रदान करने का वादा किया है। इस मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए आने वाले देश के विभिन्न हिस्सों के छात्रों की सहायता और भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा, “इस बार अभाविप ने डूसू चुनाव में पांच पी. यानी प्रवेश, पाठ्यक्रम, परिसर परीक्षा, परिणाम और परिसर के मुद्देके साथ विद्यार्थियों के बीच जाने की जाने का फैसला लिया है।” उन्होंने ने दावा किया कि इस बार के चुनाव में अभाविप चारों पदों यानी डूसू अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पर जीत हासिल करेगी।