नयी दिल्ली, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी(आप) ने सोमवार को कहा कि जिस दर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की संपत्ति में पिछले पाँच सालों में बढ़ोतरी हुई है वह अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।
आप के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि हर चुनाव से पहले दिल्ली में भाजपा अपने किसी न किसी पोस्टर बाय को एक आदर्श नेता के रूप में दिल्ली की जनता के सामने प्रस्तुत करती रही है। इस बार वह आदर्श पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा हैं। उन्होंने कहा कि जिस दर से प्रवेश वर्मा की संपत्ति में पिछले 5 सालों में बढ़ोतरी हुई है, यह अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।