नयी दिल्ली 13 फरवरी (कड़वा सत्य) फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) ने इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन (आईपीए) की अध्यक्ष कैरिन पांसा को ‘ग्लोबल एंबेसडर ऑफ पब्लिशिंग एंड एजुकेशन’ अवार्ड से सम्मानित किया।
पुरस्कार समारोह केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष सरकार, एफआईपी अध्यक्ष नवीन गुप्ता और एफआईपी महासचिव प्रणव गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम ‘प्रकाशन में परिवर्तनकारी रुझान: आईपी, तकनीक, डेटा और एआई के माध्यम से भविष्य को आकार देना’ के दौरान आयोजित किया गया।