लाहौर 18 अगस्त (कड़वा सत्य) कराची के नेशनल स्टेडियम में चल रहे निर्माण के कारण पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भी रावलपिंडी में होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “खेल के घंटों के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहता, जिसकी आवाज से खेल प्रभावित हो सकता था। इसके अलावा निर्माण कार्य से उठने वाली धूल भी खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं रहती। पीसीबी चाहता है कि स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से तैयार हो जाये।”