नयी दिल्ली 19 अगस्त (कड़वा सत्य) पाकिस्तान से आयीं महिला शरणार्थियों ने सोमवार को यहां रक्षा बंधन पर्व के पावन अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को राखी बांधी।
इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम उन प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा, जिन्हें इसके तहत तहत राष्ट्रीयता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा, “नागरिकता (संशोधन) अधिनियम ने सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है, जो आपका अधिकार है।” उन्होंने कहा, “यह मेरे जीवन के महत्वपूर्ण रक्षा बंधन समारोहों में से एक है।”