इस्लामाबाद, 14 अगस्त (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक मुठभेड़ में चार सैनिक और छह आतंकवादी मारे गये।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर फायरिंग की, जिसमें छह आतंकवादियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि भीषण गोलीबारी में चार सैनिक भी अपना जान गंवा बैठे।