मेलबर्न, 27 दिसंबर (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 194 रन बना लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 124 रन पीछे है।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 318 रनों पर समेटने के बाद संभल कर शुरुआत की, लेकिन 16वें ओवर की चौथी गेंद पर लायन ने सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक 10 रन को मार्नस के हाथों कैच आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद 35वें ओवर में कमिंस ने अपनी गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक 62 रन पर आउट होने पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। इसके बाद बाबर आजम एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें कमिंस ने बोल्ड आउट किया। कप्तान शान मसूद भी 54 रन बनाकर आउट हुये। सऊद शकील नौ रन, आगा सलमान पांच रन पर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय मोहम्मद रिजवान 29 और आमिर जमाल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं और पाकिस्तान छह विकेट पर 194 रन बना चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे। ऐसे में पाकिस्तान अब भी इस स्कोर से 124 रन पीछे है।