इस्लामाबाद, 30 अप्रैल (कड़वा सत्य) पाकिस्तान की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने वर्ष 2023 के लिये अंतरराष्ट्रीय सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (आईसीएओ) के मूल्यांकन में सफलता हासिल की।
सीएए के मुताबिक यूनिवर्सल ऑडिट प्रोग् – सतत निगरानी दृष्टिकोण (यूएसएपी-सीएमए) ऑडिट टीम के तहत जारी पाकिस्तान के आईसीएओ के ऑडिट का लक्ष्य 2023 के लिए 80 प्रतिशत था जबकि सीएए को 86.73 प्रतिशत स्कोर मिला है। मौजूदा स्कोर आईसीएओ के 2030 के लक्ष्य 90 प्रतिशत के करीब है।
सीएए ने कहा है कि इस ऑडिट की सफलता राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा अधिनियम 2023 और स्थानों पर काम कर रहे हवाई अड्डों, एयरलाइंस, कार्गो एजेंटों, ग्राउंड हैंडलर्स और हवाईअड्डा सुरक्षा बल के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
अशोक
कड़वा सत्य