इपोह (मलेशिया) 11 मई (कड़वा सत्य) जापान ने पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को 4-1 से हराकर सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप जीत लिया है।
शनिवार को खेले गये फ़ाइनल में निर्धारित समय तक दोनो टीमें दो दो गोल कर बराबरी पर रही जिसके बाद निर्णय शूटआउट में किया गया। जापान ने रयोमा ओका ने शूटआउट में बढ़त बना ली, जबकि उनके साथियों ने लय को बरकरार रखते हुये अन्य तीन गोल किए। इस बीच, पाकिस्तान पहले दो मौकों में चूक गया जबकि अम्माद बट ने तीसरे प्रयास में गेंद को नेट में डाल दिया।