इस्लामाबाद, 27 मई (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण के समन्वयक मुहम्मद ताहिर राय ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मार्च 2024 में चीनी नागरिकों पर हमले में शामिल होने के आरोपी 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
श्री राय गृह मंत्री मोहसिन नकवी के साथ यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग रिमांड पर पुलिस हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय आतंकवाद विरोधी अदालत में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे।