दांबुला 23 जुलाई (कड़वा सत्य) गेंदबाजों के बेहतरी प्रदर्शन के बाद गुल फिरोजा नाबाद (62) मुनीबा अली नाबाद (37) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को महिला एशिया कप के नौवें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से हरा दिया है।
पाकिस्तान ने 104 रनों के छोटे लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 35 गेंदे शेष रहते 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा ने 55 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद (62) रनों की पारी खेली। वहीं मुनीबा अली ने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद (37) रन बनाये। यूएई की कोई भी गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों को प्रभावित नहीं कर सका।