इस्लामाबाद, 28 अगस्त (कड़वा सत्य) पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने बुधवार को कहा कि पनडुब्बी केबलों में समस्याओं के कारण इस साल अक्टूबर तक पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट की रफ्तार धीमी रहने की उम्मीद है।
पीटीए ने एक बयान में कहा कि इंटरनेट की रफ्तार में कमी मुख्य रूप से दो पनडुब्बी केबलों में खराबी के कारण है। बयान में कहा गया है कि पनडुब्बी केबल एएई-1 की मरम्मत की गई है, जिससे इंटरनेट का अनुभव बेहतर हो सकता है और एसएमडब्ल्यू-4 पनडुब्बी केबल में खराबी अक्टूबर 2024 की शुरुआत तक ठीक होने की संभावना है। वायरलेस एंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान सॉफ्टवेयर हाउस एसोसिएशन ने कहा कि इंटरनेट की रफ्तार धीमी होने और व्यवधान के कारण फ्रीलांसरों, सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों और व्यापक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर आर्थिक समस्याएं हुयी हैं।